सोनुआ/ Jayant Pramanik ईद उल फितर के मौके पर सोनुआ के चांदनी चौक स्थित मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान नमाजियों ने अपने क्षेत्र के लिए अमन चैन की दुआ मांगी. शनिवार की सुबह से ही मुस्लिम मुहल्लों में चहल- पहल रही. सुबह मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की काफी भीड़ रही.
जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी. ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सोनुआ के मस्जिद में नमाजियों ने ईद की नमाज पढ़ी. नमाज अदा करने के बाद लोगो ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. बता दें की ईद-उल-फितर त्योहार मुस्लिम समुदाय का बड़ा त्योहार है. पूरे 30 दिनों तक रोजा यानी उपवास रखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग ईद त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते है. इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी चौकस नज़र आई. जगह- जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जिससे शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाया जाए.