जमशेदपुर: देशभर में आज ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. इधर जमशेदपुर शहर में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों एवं ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने के बाद एकदूसरे से गले मिल ईद- उल- फितर की बधाइयां दी. इससे पूर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक महीने तक रोजा रख अल्लाह ताला की इबादत की और अपने गुनाहों से तौबा करते हुए अल्लाह ताला से माफी मांगते हुए अपना और अपने परिवार के साथ मुल्क और आवाम की सलामती के लिए ईबादत की.


ईद की नमाज अदा करने के साथ ही शहरवासी ईद की खुशियां बांटने में मशगूल हो गए. क्या बच्चे क्या बड़े सभी लोग एकदूसरे से गले मिल ईद की बधाइयां देते नजर आए. उधर ईद के मौके पर मेहमाननवाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. लोग अपनी हैसियत के साथ घर आए मेहमानों के खिदमत में जुटे हैं. शाही व्यंजनों से लेकर पारंपरिक सेवई और लच्छे की खुशबू से ईद की खुशियों में चार चांद लगा हुआ है. इधर शहर के सभी प्रमुख मस्जिदों एवं ईदगाहों में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मुकम्मल इंतजामात किए गए थे. इसके अलावे सभी संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

Reporter for Industrial Area Adityapur