चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma माह- ए- रमजान के आखिरी जुम्मा यानि अलविदा जुम्मा की नमाज शुक्रवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी मस्जिदों में अदा की गई. नमाज के लिए मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ रही.
विज्ञापन
इस दौरान नमाजियों ने दुआ में रमजान के महीने में की गई इबादतों को कुबूल फरमाने एवं कोताही व गलतियों के लिए अल्लाह से माफी मांगी. जुम्मा नमाज के दौरान सभी मस्जिदों से ईद- उल-फितर की नमाज के लिए समय का एलान कर दिया गया. मदीना मस्जिद बंगलाटांड में दो जमात में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी, बाकि के सभी मस्जिदों में एक ही जमात में नमाज होगी.
- मदीना मस्जिद बंगलाटांड में पहली जमात सुबह सात बजे मौलाना इलियास साहब की इमामत में अदा की जाएगी. जबकि दूसरी जमात 7:45 बजे मौलाना रूस्तम अली की इमामत में पढ़ी जाएगी. शहर के पुराना वार्ड संख्या दस जामा मस्जिद में 8:30 बजे, मिल्लत कालोनी मस्जिद उमर में 7:30 बजे, अहले हदीस छोटी मस्जिद में 7 बजे, केंदो देवगांव में 7:30 बजे, पोटका मस्जिद में 8 बजे नमाज पढ़ी जाएगी. ईद की नमाज को लेकर मस्जिदों में विशेष तैयारी की गई है. सुबह से ही मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी. ईद को लेकर ओवर ब्रिज, असलम चौक समेत मुस्लिम बाहुल इलाकों में सजावट के साथ विद्युत सज्जा भी की गई है.
विज्ञापन