सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला के संजय ग्राम में 52.86 करोड़ की लागत से बन रहे एक सौ बेड के सरकारी अस्पताल परिसर में गुरुवार की शाम एक बोलेरो से पहुंचे पांच अपराधकर्मियों द्वारा लूटपाट और मारपीट मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गयी है. सूत्रों की माने तो पुलिस ने श्याम लाल को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है.
दस लाख लूट की कहानी निकली झूठी: सूत्र
घटना को लेकर साइट पर तीन कर्मियों के साथ मारपीट और साप्ताहिक मजदूरी भुगतान के लिए रखे गए लगभग 10 लाख रुपए की लूटपाट का आरोप लगनेवाले कर्मियों ने अपना बयान बदल लिया है. सूत्रों की माने तो एजेंसी नए सिरे से आवेदन देने की तैयारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आए श्याम लाल ने मारपीट की बात स्वीकार की है. इसके पीछे ठेका को लेकर विवाद बताया है. श्याम लाल के अनुसार पूर्व से उसका उक्त स्थल पर काम चल रहा था. काम बंद होने की वजह से कुछ विवाद चल रहा था. उसी विवाद को सुलझाने के लिए वहां गया था. जिस पर एजेंसी वालों के साथ नोकझोंक हुई और मामला मारपीट पर पहुंच गया. लूट के आरोपों से श्यामलाल ने साफ तौर पर इंकार किया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.
कर चलते बने.
जाने घटनाक्रम एक नजर में
गुरुवार की शाम एक बोलेरो पर सवार 5 अपराध कर्मी साइट में घुसे और साइट के स्टोर इंचार्ज हिमांशु कुमार, सुपरवाइजर रामचंद्र पंडित और साइट इंजीनियर सिद्धू के साथ मारपीट की गई. बाद में सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वैसे पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उधर घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल- बल के साथ साइट पर पहुंचे. और सूचना के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी. साइट इंचार्ज भूषण कुमार राय ने बताया कि अपराधकर्मियों में एक श्यामलाल शामिल था. जिसकी पहचान साइट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की गई है. श्यामलाल द्वारा साइट पर ट्रैक्टर इत्यादि सप्लाई का कार्य भी किया गया है. बावजूद इसके पूर्व में भी उसके द्वारा धमकी- चमकी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. उन्होंने कहा था कि घटना में घायल हुए कर्मियों से जानकारी लेने के बाद इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना में करने के साथ-साथ विभाग को भी की जाएगी.
श्याम लाल का रहा है आपराधिक इतिहास
अपराधकर्मी बनकर आए श्याम लाल का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. और वह इससे पूर्व तीन बार जेल भी जा चुका है. बताया जा रहा है कि अपराध कर्मी श्याम लाल को सफेदपोश नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है.