खरसावां: गुरुवार को थाना परिसर में ईद- उल- फितर के मद्देनजर विधि- व्यवस्था बनाये रखने एवं शांति सदभावना के साथ त्यौहार मनाने को लेकर शांति समिति की एक बैठक थाना प्रभारी पिन्टु मेहता की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में निर्देश दिया गया कि आगामी 22 अप्रैल को खरसावां के बेहरासाई, कदमडीहा और गोढपुर के विभिन्न मस्जिदो और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जाएगी.
ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई. मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि सौहार्दपूण वातावरण में त्यौहार मनाने के लिए खरसावां का अच्छा इतिहास रहा है. इस वातावरण को बनाये रखें. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अफवाह व गडबडी फैलाने वालों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट डालने पर संबंधित व्यक्ति या लोगों के विरू़द्व कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों के खिलाफ कोई रियायत नही बरतेगी और सीधे मामला दर्ज कारवाई की जायेगी.
उन्होने कहा कि विधि- व्यवस्था बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक से सहयोग अपेक्षित है. किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि की जानकारी प्रशासन को दे. सोशल मीडिया पर अपुष्ट खबरों को फॉर्वर्ड करने से बचे. इस बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, थाना प्रभारी पिन्टू मेहता, चिकित्सा प्रभारी कन्हैयालाल उराव, अंचल लिपिक कामेश्वर पडिहारी, मुखिया सुनिता तापे, हाजी अब्दुल गनी, सुशील षाड़ंगी, प्रभाकर मंडल, खालिद खान, मोहम्मद नाजिमुरुद्दीन, गोवर्धन राउत, मो राज, मो माहीर, सुब्रत सिहदेव, मुखिया सिदेशवर जोको, आलोक दास, नयन नायक, आदि उपस्थित थे.