खरसावां: नियोजन नीति के विरोध में छात्रों के झारखंड बंद का असर खरसावां के बडाबाम्बों में दिखा. 60/40 फॉर्मूले पर लागू किये गए नियोजन नीति के विरोध में बुधवार को छात्र संगठनों द्वारा बुलायी गई बंद का असर बडाबाम्बों में देखने को मिला. बुधवार को छात्रों ने मोटरसाइकिल व पैदल घूम- घूमकर लोगों से अपनी दुकानें- प्रतिष्ठानें बंद रखने की अपिल की.
इस कारण खरसावां के बडाबाम्बो बाजार की दुकानें बंद रहीं. वहीं सुबह के समय स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानें रोजाना की तरह खुली रहीं. बाजार व दुकानें बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी दूर- दराज क्षेत्र से सब्जी इत्यादि बेचने के लिए बाजार आने वाले लोगों को उठानी पड़ी. कई सब्जी, फल इत्यादि के विक्रेता जानकारी के अभाव में बाजार पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा.
दुकानों को बंद कराने वालों में मुख्य रूप से प्राण मेलगांड़ी, बोडो महतो, विसकिशेन महतो, पीसी महतो, विजय महतो, मंगल सिंह हांसदा, नुरी हेम्ब्रम आदि शामिल थे. इसके अलावे खरसावां, आमदा और कुचाई बजार में अन्य दिनों की भांति दुकाने खुली रही. जबकि लम्बी दूरी तक चलने वाली वाहनों का पहिया थमा रहा.