चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma 60-40 नियोजन नीति के विरोध में बंदी करवाने निकले छात्र नेता बसंत महतो, बासिल हेम्ब्रम एवं दिनेश समेत 17 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. जिसके बाद सभी को चक्रधरपुर नगर परिषद जे विवाह मंडप में रखा है. बता दे कि हेमंत सरकार द्वारा लाए गए 60- 40 नियोजन नीति के विरोध में लगातार छात्र संगठनों का विरोध जारी है. छात्र संगठनों ने 72 घंटे का विरोध कार्यक्रम रखा था.
जिसके पहले चरण में मुख्यमंत्री आवास घेराव दूसरे चरण में मसल जुलूस तथा अंत मे झारखंड बंद का आवाहन किया गया था. जिसका व्यापक असर पूरे प्रदेशभर में देखने को मिला. चक्रधरपुर में भी बंदी व्यापक असर रहा. यहां भी सुबह से ही छात्र मोटरसाइकिल में सवार होकर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए एनएच 75 चाईबासा- रांची मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किया गया. बाजारों को बंद करवाया गया. जिसके कारण यातायात प्रभावित रहे एवं रोजमर्रा के कामकाज भी ठप रहे. बंदी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क थी एवं जगह- जगह पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. स्थिति को नियंत्रित ने रखने एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से 17 छात्रों पुलिस ने हिरासत में लेकर नगरपरिषद ने विवाह मंडप पर रखा.
दरअसल छत्र 60:40 के फॉर्मूले पर नियोजन नीति, आरक्षण रोस्टर, सरकारी संस्थानों में डीएलएड की पढ़ाई को बंद किए जाने के खिलाफ एवं खतियान के आधार पर नियोजन नीति निर्धारित करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा पूर्व में निर्धारित तीन दिवसीय महाआंदोलन का समर्थन करते हुए कोल्हान यूथ फाइटर्स के बैनर तले इस बंदी का आवाहन किया गया था.
जिसे लेकर मंगलवार को मशाल जुलूस निकालकर बंद का अपील भी कि गई थी. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक सुविधाओं को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान यथा स्कूल, कॉलेज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले संस्थान, विभिन्न प्रतिष्ठानों, उद्योग आदि बंद रहेंगे इसलिए जितने भी व्यापारी संघ के अध्यक्ष, व्यापारी, मजदूर, दुकानदार छोटे-बड़े वाहनों के मालिक एवं चालक को 19 तारीख के बंद को समर्थन करने का आवाहन किया गया था.