सरायकेला: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने बुधवार को सरायकेला सामुदायिक भवन में बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. जहां उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस के सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह से ली.
विज्ञापन
उन्होंने वहां रखी ईवीएम, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख रखाव का जायजा लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्रै- मासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने निरीक्षण करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को इसका प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया. मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य उपस्थित रहे.
विज्ञापन