सरायकेला/ Pramod Singh भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय महतो, राजकिशोर महतो, शंभू पति, मोहम्मद मुजाहिद, सोहन सिंह, विसकांत एवं आनंद सहदेव के साथ खरसावां प्रखंड के आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. पूर्व में प्राप्त सूचना के आधार पर विभाग द्वारा भवन रिपेयरिंग के नाम पर 10 लाख की स्वीकृति दी गई है. परंतु बिल्डिंग पूरी तरह ठीक है, जबकि विद्यालय में बच्चों के पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है. और बच्चे गर्मी में बैठने के लिए मजबूर हैं.
पूरे बिल्डिंग में बिजली नहीं है. वायरिंग नहीं होने के कारण सभी जरूरी कार्य ठप पड़े हुए हैं. पूरे कैंपस में चारदीवारी नहीं है. विद्यालय जाने के लिए रास्ता नहीं है. जबकि सिर्फ ऊपर से चकाचक रंग रोगन करने के लिए पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा विभाग में अनियमितता चरम सीमा पर है. जिसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री और शिक्षा सचिव से लिखित रूप से किया जाएगा. और इस लूट में जो भी दोषी है उस पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग करते हुए विद्यालय के लिए आवश्यक काम कराए जाने की मांग की जाएगी. ताकि बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके.