सरायकेला: जिले में निजी नर्सिंग होम सेवा की दिशा में नई पहल करते हुए मगध सम्राट हॉस्पिटल की ओर से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत 60 सहियाओं को पांच लाख की बीमा सुविधा दी है.
साथ ही कोरोना काल के दौरान सेवा देनेवाली सहियाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है.इसके साथ ही आसपास में आयुष्मान भारत योजना के तहत फिर से ईलाज शुरू हो गयी है. रविवार को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान इसकी जानकारी अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ ज्योति कुमार सिंह ने दी.
डॉ ज्योति ने बताया कि अस्पताल में अब अत्याधुनिक सेवाओं की शुरुआत की जा रही है इसके तहत अब हर तरह के बीमारियों का इलाज रोबोटिक टेक्नोलॉजी के द्वारा किया जाएगा उन्होंने बताया कि अस्पताल में पूर्व से संचालित आईसीयू एवं एनएसयूआईसी सेवा को और सुदृढ़ की गई है. साथ ही मोर्चरी की व्यवस्था भी की गई है. अब मरीज की मौत पर यहां से मोर्चरी न्यूनतम शुल्क भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अस्पताल को और भी अत्याधुनिक बनाने की योजना है. जिसपर तेजी से काम किया जा रहा है. डॉ ज्योति ने कहा कि इसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को किफायती दर पर गुणवत्ता पूर्ण सुविधा मुहैया कराना है. उन्होंने बताया कि हमारे अस्पताल में एक से बढ़कर एक अनुभवी डॉक्टरों की पूरी टीम है जो दिन- रात मरीजों की सेवा में लगी है.
Reporter for Industrial Area Adityapur