जमशेदपुर/ Afroz Mallik झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव फज़ल ख़ान के धातकीडीह आवास पर शुक्रवार को इफ़्तार का आयोजन किया गया. फ़ज़ल खान ने सभी लोगों का इफ्तार में शामिल होने के लिए शुक्रिया अदा किया.


इस इफ़्तार में सभी धर्म एवं राजनीतिक दल के लोग मौजूद थे. दावत- ए- इफ्तार में मुख्य रूप से विधायक संजीव सरदार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिजय खां, गुलरेज अंसारी, रविन्द्र कुमार झा, पश्चिम सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पॉल, डॉक्टर सलीम, खेल विभाग के हसन इमाम मल्लिक, बच्चे ख़ान, झामुमो के वरिष्ठ नेता बबन राय, शाहिद अंसारी, मोहम्मद समद, संस्था इंकलाब के संस्थापक अजमेरी ख़ान, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आसिफ रिज़वान ख़ान आदि मौजूद थे. जमशेदपुर और झारखंड के अमन और चैन के लिए मौलाना अबरार कैसर ने विशेष दुआ की.

Reporter for Industrial Area Adityapur