कांड्रा/ Bipin Varshney शुक्रवार को पारंपरिक चड़क पूजा का भव्य आयोजन किया गया. श्रीश्री सार्वजनिक चड़क पूजा समिति कांड्रा बस्ती की ओर से आयोजित दो दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन गुरुवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया शंकरी सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा, पूर्व प्रमुख मनोज महतो, पूर्व उपमुखिया जयपाल यादव, विनय महतो, केशव महतो,रामाकांत महतो, लालबाबू महतो, राम महतो,आदि उपस्थित हुए.
छोपल- छोपल डांस ग्रुप चोड़ा सिंदरी के कलाकारों ने स्टेज पर अपनी प्रतिभा का रंगारंग प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. देर रात छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. छऊ नृत्य के इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें महिलाओं द्वारा करतब दिखाए गए.
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की कल्पना महतो के नेतृत्व में छऊ नृत्य के कलाकारों ने अपनी कला से ऐसा समा बांधा कि रात भर दर्शक मैदान में डटे रहे. इसके अलावा विदेशों में अपनी कला का लोहा मनवा चुके पश्चिम बंगाल के छऊ नृत्य के उस्ताद शंभूनाथ कर्मकार के नेतृत्व में कलाकारों ने भी अपनी कला का उम्दा प्रदर्शन किया.
देखें video
शास्त्रों में वर्णित भगवान शिव से संबंधित विभिन्न दृष्टांत को नृत्य के माध्यम से भव्य प्रस्तुति कर कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. रात भर दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों की हौसला अफजाई की.
देखें video
अनुष्ठान के दूसरे दिन शुक्रवार को भक्ता टांगा का त्यौहार मनाया गया. इसमें भक्तों ने अपनी पीठ पर नुकीली कील लगाकर लकड़ी के ऊंचे खंभे के सहारे लटक कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. ढोल नगाड़ा की थाप पर थिरकते शिव भक्तों को देखने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग आए थे. चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी के बावजूद दर्शकों का उत्साह कम नहीं हो रहा था.
देखें video
वहीं इस अवसर पर युवक समिति कांड्रा बस्ती की ओर से श्रद्धालुओं को चना और शरबत भी बांटा गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि कांड्रा मध्य बस्ती में चड़क पूजा मनाने की सदियों पुरानी परंपरा है और यह कई पीढ़ियों से लगातार चली आ रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष विजय महतो, उपाध्यक्ष मुकेश महतो, महासचिव राजकिशोर महतो, सचिव धनंजय महतो, सह सचिव सुमित महतो, अमित महतो, कोषाध्यक्ष चंदन दास मोदक, शक्ति दास मोदक, आकाश महतो, अजीत महतो, संजय महतो, संतू महतो, टिटू दास, आशुतोष मोदक, विकाश दास मोदक, आशीष महतो, रेबुदास मोदक, विजय महतो, माखन महतो, के अलावा स्थानीय लोगों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
बाईट
आयोजक