सरायकेला/ Pramod Singh बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में संपन्न हुए राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला-2023 का आयोजन सफल और उत्साहवर्धक रहा है. सरायकेला स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उक्त आशय की जानकारी विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने सोशल मीडिया प्रभारी दाशरथी परीक्षा और बड़ा बाबू सिंहदेव ने दी.
सनंद आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश और आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास तथा जिला प्रशासन के अथक मेहनत से उक्त महोत्सव को ऐतिहासिक बनाया जा सका है. जिसमें इस बार हेमंत सोरेन सरकार में करीब 200 छऊ कलाकारों को पहली बार आमंत्रित कर मंच से उन्हें सम्मानित किया गया. जिसे लेकर सभी कलाकारों में काफी उत्साह रहा.
उन्होंने कहा कि तीन दिनों के कार्यक्रम में जिलेभर से आए हजारों लोग और कला प्रेमियों ने महोत्सव का आनंद लिया है. जिला प्रशासन की तैयारियों के अनुसार चैत्र पर्व के सभी धार्मिक अनुष्ठान और छऊ नृत्य कला की प्रस्तुति की गई है.
उन्होंने कहा कि कुछ कुंठित मानसिकता के लोगों द्वारा महोत्सव की छवि को धूमिल करने का अथक प्रयास भी किया गया, बावजूद इसके आमजन और कला प्रेमियों को महोत्सव की भारी सराहना प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि महोत्सव की छवि धूमिल करने के लिए विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों के बीच महोत्सव के नाम पर एक सौ करोड़ रुपए के घोटाले की बात फैलाई जा रही है. जिस पर उन्होंने एक सौ करोड़ रुपए के घोटाले का कारनामा भाजपा के ही शासनकाल में होने की बात कही.
विधायक प्रतिनिधि ने कहा सबसे ज्यादा प्रदेश में राज भाजपा ने किया. और पैसे का बंटाधार किया. उन्होंने कहा कि अब इसकी विधिवत एवं उच्च स्तरीय जांच के लिए वे स्वयं उपायुक्त लेकर मुख्यमंत्री तक बात रखते हुए जांच की मांग करेंगे. उन्होंने कहा हेमंत सरकार जब सत्ता में आई उसी समय पूरा देश करोना की चपेट में आ गया था. पहली बार हेमंत सरकार ने सरायकेला छऊ का आयोजन भव्य तरीके से कराया और कलाकारों को पूरा सम्मान दिया. भाजपा के शासनकाल में कभी भी कलाकारों को सम्मान नहीं मिला.
बाईट
सनंद आचार्य (विधायक प्रतिनिधि- सरायकेला)