खरसावां: प्रखण्ड के चिलकू में चैतवर्प के अवसर पर चिलकू वासियों द्वारा सांस्कुतिक छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. छऊ नृत्य कार्यक्रम का शुभारंभ खरसावां उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, चिलकू मुखिया सबिता मुंड़ारी सहित ग्राम वासियों द्वारा छऊ गुरू स्वर्गीय महिन्द्रर महतो एवं छऊ गुरू स्वर्गीय गोईनु मुंड़ारी के चित्र पर श्रद्धाजंलि देकर किया गया.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि छऊ खरसावां की जीवन रेखा है. छऊ नृत्य की कला परंपरा युगों- युगों से चली आ रही है. खरसावां का छऊ नृत्य संस्कृतियों का संगम है. जो दूर दूर तक फैली है. इसकी महत्ता बनाए रखे. तभी कला का विकास संभव है. सांस्कृतिक छऊ नृत्य का शुभारंभ गणेश वंदना नृत्य के साथ किया गया.
इस सांस्कृतिक छऊ नृत्य कार्यक्रम में शिव शक्ति छऊ नृत्य दल नीचे टोला चिलकू एवं हर- हर महादेव छऊ नृत्य दल उपर टोला चिलकू के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत अभिमन्यु वध, गणेश वंदना, जय माता जी, शिव भक्त, पशुराम, नागीन, विष्मा स्हसज्जा, शोले, हमसे ना टकराना, महिसासुर वध, माया शबरी, रामलीला, शिव रात्री, शिकारी आदि नृत्य की भव्य प्रस्तुती देकर दर्शको मंत्रमुग्ध दिया. वही पूरी रात दर्शक छऊ नृत्य का लुफ्त उठाते रहे.
इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, चिलकू मुखिया सबिता मुंडारी, ग्राम प्रधान हरमोहन महतो, शम्भूनाथ मंडल, बलभ्रद महतो, रासबिहारी मंडल, संपन मंडल, हेमत मंडल, मुकेश गोप, प्रेम कुमार गोप, कमलेश मुंडारी, राजकुमार सरदार, पिन्टु सरदार, विमल गांगुली, दिपक नायक, विश्वनाथ नायक, बाबधर कालिन्दी, महेश्वर मंडल, आदि उपस्थित थे.