चांडिल/ Sumangal Kundu सरायकेला जिले के चांडिल थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात आजसू चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप को गिरफ्तार करते हुए शुक्रवार को आनन- फानन में न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसको लेकर आजसू कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है.
शुक्रवार को पुलिस द्वारा दुर्योधन गोप को जेल भेजने के दौरान आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चांडिल थाना पहुंचकर विरोध जताया. इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि एक झूठे मुकदमे में आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप को पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस ने यह काम सत्ता के दबाव में आकर किया है. हरेलाल महतो ने कहा कि झूठे मुकदमे में जेल भेज देने से हम आजसू वाले डरते नहीं है, बल्कि और भी हम ज्यादा मजबूत होते हैं. उन्होंने कहा कि कल आधी रात को अपने गांव (चिलगु) में आयोजित छौ नृत्य मेला से आजसू पार्टी के कर्मठ चांडिल प्रखंड अध्यक्ष एवं चिलगु मेला कमिटी के अध्यक्ष दुर्योधन गोप को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
हरेलाल महतो का मानना है कि गुरुवार को चांडिल में आयोजित सामाजिक न्याय मार्च में आजसू के सिपाही दुर्योधन गोप ने बढ़- चढ़कर भाग लिया था और सरकार तथा स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी किया था. सामाजिक न्याय मार्च की सफलता और सत्ता के खिलाफ जनता के आक्रोश को देखकर सत्ताधारी दलों के लोग बौखला गए हैं और अब आनन- फानन में आजसू कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में जेल भेज रहे हैं. जबकि, पूरे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न थानों में अनेकों मामलों में न गिरफ्तारी हुई हैं और न ही किसी तरह की कार्रवाई हुई. इसका कारण स्पष्ट है कि सत्ता के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सत्ता की गुलामी, चापलूसी करने वालों को हर तरह के अपराधों में छूट दी जाएगी.
हरेलाल महतो ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर चंद लोगों को लग रहा है कि उनकी सरकार आजीवन रहेगी. सत्ता का दरुपयोग करके विपक्षी दलों के आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह प्रयास कभी सफल नहीं हो सकता है. झूठे मुकदमे में जेल भेज देने से हम आजसू वाले डरते नहीं है, हम ज्यादा मजबूत बनते हैं. हम लगातार सरकार के कुकर्मों को जनता के बीच रखेंगे.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुछ महीनों पहले झामुमो नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य ने अपने गांव भुइयाडीह में एक पिकअप वैन को रोक दिया था. वह वाहन आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप के भाई अनंतो गोप की है. बताया जा रहा है कि झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक द्वारा वाहन को रोके जाने पर आक्रोशित आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप तथा अन्य ग्रामीणों ने ओमप्रकाश लायक के पास पहुंचकर वाहन को छुड़ा लिया था. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच तीखी बहस हुई थी. इसके बाद झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक ने चांडिल थाने में एसटी/ एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था.
दूसरी ओर वैन चालक द्वारा भी ओमप्रकाश लायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. ओमप्रकाश लायक पर वाहन को रोकने, चालक से पांच हजार रुपये छिनतई करने तथा रंगदारी मांगने का आरोप है. हालांकि, ओमप्रकाश लायक को उस मामले में जमानत मिल गई है, लेकिन आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप तथा उसके भाई को अब तक जमानत नहीं मिली है.
चूंकि ओमप्रकाश लायक सत्ताधारी दल झामुमो के नेता हैं और ईचागढ़ विधायक सविता महतो के बेहद करीबी हैं. इसके चलते पुलिस पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप तथा उसके भाई अनंतो गोप की गिरफ्तारी का दबाव बना हुआ था.
गुरुवार की रात चिलगु में चड़क पूजा के अवसर पर छौ नृत्य का आयोजन किया गया था. इस दौरान पुलिस दुर्योधन गोप को गिरफ्तार कर थाना ले गई. दअरसल, दुर्योधन गोप चिलगु मेला कमिटी के अध्यक्ष भी है. चिलगु में आयोजित छौ नृत्य का उद्घाटन वह आजसू नेता हरेलाल महतो से करवाना चाहता था, लेकिन झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक के समर्थक कामदेव दास, मुरलीधर हाजरा व नेपाल गोप हरेलाल महतो द्वारा उद्घाटन करवाने के खिलाफ थे और वह जिला परिषद सदस्या पिंकी लायक तथा झामुमो के ओमप्रकाश लायक से उद्घाटन करवाने के समर्थन में थे. दो पक्षों के तनातनी के बीच मेला कमिटी के अध्यक्ष होने के कारण दुर्योधन गोप ने निर्णय लिया था कि किसी के द्वारा उद्घाटन नहीं करवाया जाएगा, लेकिन ओमप्रकाश लायक समर्थकों ने जबरन उद्घाटन करने की तैयारी शुरू कर दी थी, छौ नृत्य अखाड़े में फीता लगवा दिया था. इसको लेकर मेला कमिटी के सदस्यों ने विरोध जताया. जिसपर उद्घाटन के लिए पहुंचे जिला परिषद सदस्या पिंकी लायक तथा उनके पति ओमप्रकाश लायक ने पुलिस को फोन पर सूचना दी तथा दुर्योधन गोप को गिरफ्तार करने को कहा. मौके पर पहुंची पुलिस दुर्योधन गोप को गिरफ्तार कर थाना ले गई. वहीं, शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि झामुमो के ओमप्रकाश लायक द्वारा दर्ज कराए गए पुराने एसटी/ एससी मामले में दुर्योधन गोप को जेल भेजा गया है.
बहरहाल, इस पूरे प्रकरण के बाद चर्चा है कि छौ नृत्य अखाड़ा में सामान्य विवाद की आड़ में जिला परिषद सदस्या पिंकी लायक तथा झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक ने पुलिस को बुलाकर, दबाव डालकर दुर्योधन गोप की गिरफ्तारी करवाई. वहीं, चर्चा है कि सत्ता पक्ष से जुड़े होने के कारण पुलिस ने भी दुर्योधन गोप की गिरफ्तारी में दिलचस्पी दिखाई है.
बाईट
हरेलाल महतो (आजसू नेता)