आदित्यपुर: संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के मौके पर आदित्यपुर अधिवक्ता संघ की ओर से मार्ग संख्या 32 स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के संरक्षक सह सरायकेला- खरसावां जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश मौजूद रहे.
इस दौरान अधिवक्ताओं ने एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जिसके माध्यम से कुछ अहम बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की जानकारी सरकार द्वारा जन- जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाए. देश का राष्ट्रपति एवं हर राज्य के राज्यपाल गैर राजनीतिक एवं कानूनविद होना चाहिए ताकि भेदभाव ना हो. वहीं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया द्वारा देश भर के सभी अधिवक्ताओं के प्रमाण पत्र की जांच करने की घोषणा का आदित्यपुर अधिवक्ता संघ ने स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई स्वागत भाषण अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने देते हुए सभी अधिवक्ताओं को बाबा साहब की जयंती की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में संघ के महासचिव राजेश ठाकुर, रवि शंकर जायसवाल, सुश्री पुष्पा दास, कृष्णा जी प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, एलबी ठाकुर, प्रणव कुमार चटर्जी, विनोद कुमार, संजय कुमार, दिलीप कुमार साव, मनोज कुमार, सुमन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे.