खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय में गुरूवार को आयोजित आजसू पार्टी के सामाजिक न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए खरसावां, कुचाई और खूंटपानी प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में आजसू कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए.
आजसू एसटी मोर्चा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा के नेतृत्व में खरसावां, कुचाई और खूंटपानी के आजसू नेता और कार्यकर्ता खरसावां चांदनी चौक में एकजूट होकर कार्यक्रम के लिए रवाना हुए.
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि झारखंड विरोधी सरकार को आईना दिखाना जरूरी है. इसके लिए आजसू संघर्ष करती रहेगी. उन्होने कहा कि आजसू पार्टी खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने, जातीय जनगणना एवं पिछड़ो को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करने, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थे, उन्हे पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, सरना धर्म कोड, बेरोजगारो को रोजगार, झरखंड के संसाधनो की लूट बंद करने तथा झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने सहित सात सूत्री मांग शामिल है. इसके लिए आजसू पाटी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी.
सामाजिक न्याय यात्रा में शामिल होनेवालों में मुख्य रूप से एसटी मोर्चा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रूप सिंह मुंडा, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह, कार्तिक गोप, गंगाराम मुंडा, मंगल कुम्हार, झागु मुंडा, रमेश मुंडा, बंसत कुमार महतो, बुझ सोय, शंभू मंहाती, अभिषेक बानरा, पिन्टु गोप, कुष्णा केशरी, फूलचांद तांती, रामसिंह सोय, गोविंद तांती, चम्परई लोहार, सीमा लोहार, संजय सोय, बाबुलाल दास, चामु मुंडा आदि नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.