खरसावां: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गम्हारिया के कलियाडुगरी पीडब्लूडी पथ से हल्दीबनी, टेन्टोपोसी होते हुए कोलाबाड़िया तक सड़क निर्माण कार्य में घोर अनियमितता का आरोप लगाया गया. लगभग 3 माह पूर्व बनी नवनिर्मित सड़क बनी जर्जर बन गई है. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य मंडल सरायकेला- खरसावां के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी 4‐ 80 किलो मीटर का सड़क जर्जर हो गया है.
मानको को ताक पर रख कर निर्माण कार्य कराया गया है. जिसका जीता- जागता प्रमाण देखने को मिला रहा है. आजसू के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने सड़क निर्माण कार्य में घोर अनिमियतता का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की गई. उन्होने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में धाधली की गई है. सडक बनने के एक महिने के अंदर गडडा एवं सड़क उखडने लगा है. इसका उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए. अन्यथा आजसू पाटी इसका विरोध करते हुए आन्दोलन करेगी. बता दे कि गम्हरिया प्रखंड के कालिया डूंगरी से टेंटोपोशी होते हुए कोलाबड़िया तक 4‐80 किलोमीटर सड़क की मरममत की स्वीकृति ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिया गया था. इस कार्य में 1.71 करोड़ खर्च होंना था. जिसका शिलान्यास विगत 15 अक्टुबर 2022 को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कलियाडुगरी पी डब्लू डी पथ से हल्दीबनी, टेन्टोपोसी होते हुए कोलाबाड़िया तक सड़क निर्माण कार्य का किया गया था. करीब आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क की मरम्मत करने की मांग काफी पुरानी थी. सड़क का निर्माण लगभग 15 वर्ष पूर्व हुआ था. मरम्मतीकरण नहीं होने के कारण सड़क काफी जर्जर हो गई थी. काफी प्रयास के बाद सड़क की मरम्मत को विभाग द्वारा स्वीकृति दी गई. सड़क का जीर्णाेद्धार का शिलान्यास भी हुआ, लेकिन सड़क निर्माण के साथ ही सड़क निर्माण कार्य की पोल खुलने लगा. साथ ही सड़क उखडने लगी. आजसू पार्टी सड़क निर्माण कार्य में धाधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रही है.