खरसावां: प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में मनरेगा योजना के तहत बागवानी योजना और मुख्यमंत्री विकास पशुधन योजना आदि मनरेगा योजनाओं पर एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में की गई. खरसावां के जोजोडीह, बड़ा आमदा, दलाईकेला, जोरडीहा, कृष्णापुर, तेलाईडीह, बुरूडीह, सिमला, चिलकू, विटापुर, रिड़िग, हरिभंजा, खरसावां पंचायतों में संचालाए जा रहे मनरेगा योजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा की गई.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि मनरेगा योजनाओं के गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत है. योजना के गुणवत्ता से समझौता नही किया जा सकता है. खरसावां के विभिन्न पंचायतों में कुल 2637 मनरेगा योजना पेड़िंग है. सभी रोजगार सेवकों को योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को योजनाओं द्वारा लाभान्वित करने तथा प्रत्येक गांव में पांच योजनाओं को संचालित करते हुए कार्य दिवसों की संख्या में वृद्धि लाने के निर्देश दिए.
बागवानी योजना के तहत खरसावां प्रखंड में कुल 80 एकड़ जमीन पर बागवानी करने का लक्ष्य है. 40 एकड जमीन चिन्हित कर लिया गया है. साथ ही 7 एकड़ जमीन में बागवानी योजना की स्वीकृति मिल गयी है. वही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सूकर विकास योजना का लाभ 4, वैम्यार्ड लेपर कुकट 8 तथा जिला गव्य विकास योजना के तहत दो गाय वाले 9 शेड निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई. इस बैठक में मुख्य रूप से सहायक अभियता गणेश चन्द्र महतो, बीपीओ रानो कुमारी बास्के, लेखापाल बब्लु महतो, कनिया अभियता निरज सिन्हा, सकिला टुडू, झरना महतो, तारामनी काडेयांग, लक्ष्मी उरावं, मुकेश कुमार महतो, दिवाकर महतो सहित सभी रोजगार सेवक, बीएफटी आदि उपस्थित थे.