कुचाई: मंगलवार को बिरसा स्टेडियम में कुचाई क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन कुचाई थाना प्रभारी विष्णु कुमार भोक्ता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेद को शॉट लगाकर किया गया.
मौके पर श्री भोक्ता ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि खिलाड़ी अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर खेलें. उन्होंने ने कहा कि लक्ष्य प्राप्त होने पर अलग ही खुशी मिलती है. शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है. बच्चे खेलकूद में भी अपना भविष्य बना सकते है. उन्होंने अपने निजी स्तर से हर संभव सहयोग करने की बात कही. श्री भोक्ता ने कहा कि खेल के मैदान से ही आपसी सदभावना का माहौल बनता है. इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ी आगे बढ़ने को लेकर प्रोत्साहित होते है. हार- जीत खेल का हिस्सा है.
बता दें कि प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह 12 अप्रेल को होगा. क्रिकेट प्रतियोगिता में कई आकर्षक पुरस्कार दिया जाएंगे. इस दौरान मुख्य रूप से कुचाई थाना प्रभारी विष्णु कुमार भोक्ता, अनुराग सोय, धर्मेंद्र सुंडी, विक्रम लोहार, अरुण लोहार, मनीष दास, बलराम लोहार, डिबार सोय, लोमबा सोय, शिवनाथ सोय, मुकेश तांती, संजय सोय, राहुल दास, घनश्याम सोय, सुरेश महतो, देवाशीष दास, भीम दास, महावीर मुंडा आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur