खरसावां: प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत सिंगाडीह ग्राम में 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन ग्राम प्रधान दुर्योधन प्रधान एवं ग्राम वासियों द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया. ज्ञात हो कि विगत 29 सितम्बर 2022 की रात अज्ञात चोरों द्वारा 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर के क्वाईल की चोरी कर ली गई थी.
उसके बाद से गांव मे लगे दूसरे ट्रांसफॉर्मर से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. परंतु दूसरे ट्रांसफॉर्मर की भी 21 मार्च 2023 को चोरी कर लिया गया था. जिससे पूरा गांव अंधकार में था. बच्चों के पठन- पाठन के साथ अन्य कार्यो में भी काफी दिक्कत हो रही थी. चूंकि इससे पहले भी दो बार गांव मे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया था. परंतु ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की सजगता से चोरी करने में नाकाम रहे थे.
ट्रांसफार्मर के उद्घाटन में मुख्य रूप से ग्राम- प्रधान दुर्योधन प्रधान, नवकुमार तांती, चुन्नी लाल बांकीरा, बीरबल तांती, सेवक तांती, कानहु चरण प्रधान, सुभाष चंद्र तांती, तरुण तांती, रबीन्द्र तांती आदि उपस्थित थे.