जमशेदपुर/ Manoj Rajak


रविवार को जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित राजेंद्र विद्यालय पंचायत भवन में क्षेत्र के कचरा प्रबंधन को लेकर के पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र से कचरा उठाव को लेकर चर्चा हुई.
जमशेदपुर बीडीओ के आदेश पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों की संपन्न हुई बैठक में यह बातें सामने आई कि प्रत्येक घर से कचरा उठाव को लेकर के हर घर से ₹80 शुल्क लिया जाए. हालांकि इसको लेकर आम सहमति नहीं बनी कुछ मुद्दों को लेकर गतिरोध बाकी है.
आपको बताते चलें कि बागबेड़ा के कचरों का मुद्दा विधानसभा में भी विधायक द्वारा उठाया का चुका है. बागबेड़ा क्षेत्र में कचरा एक गंभीर समस्या है, जिसका निष्पादन किया जाए इसी मुद्दे के आलोक में बीडीओ द्वारा एक लेटर जुगसलाई नगरपालिका को जारी किया गया है. उक्त प्रपत्र के आलोक में यह बैठक बुलाई गई. बताया जा रहा है कि पत्र में बतौर शुल्क 80 रुपए वसूल करने का निर्देश दिया गया है.
बाईट
कविता परमार (जिप सदस्य)
