आदित्यपुर: प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सचिव सुरेशधारी ने राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव और आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए मुद्दों से भटकाने की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
बता दे कि पुरेन्द्र इन दिनों वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांगता पेंशन की राशि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बैठक कर रहे हैं. इसको लेकर आंदोलन की रणनीति भी तैयार कर रहे हैं. आगामी 11 अप्रैल को पुरेन्द्र का प्रस्तावित ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम भी है. इसको लेकर सुरेश धारी ने पुरेंद्र को आड़े हाथ लिया है.
उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह मुद्दा निकायों का या जिला प्रशासन का नहीं है इस मामले को कैबिनेट में उठाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार खुद संवेदनशील है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहली बार झारखंड के हर वर्ग के लोगों के लिए सर्वजन पेंशन देने की घोषणा की गई है. पुरेन्द्र जिस तरह से राजनीति कर रहे हैं, उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि वे जनता को गुमराह कर रहे हैं. जब उन्हें नगर परिषद में 10 साल रहने का मौका मिला तब उन्होंने जनता और जनहित से जुड़े किन- किन मुद्दों को उठाया इसे सार्वजनिक करना चाहिए. इससे उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा परिलक्षित होती है.