चांडिल/ Sumangal Kundu अनुमंडल क्षेत्र में रामनवमी सह हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सिंहभूम कॉलेज चांडिल मोड़ स्थित बड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण से श्री श्री 108 खिलाई चण्डी बजरंग दल अखाड़ा द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया.
जुलूस में झांकी और लाठी खेल आकर्षक का केंद्र बना रहा. जुलूस में सरायकेला- खरसवां जिला के अलावा अन्य जिलों के साथ पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से आए खिलाड़ियों ने जुलूस के दौरान एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए. दूर- दराज से हजारों की तादाद में श्रद्धालु जुलूस देखने पहुंचे और हैरतअंगेज करतब देख जमकर सराहना की.
वहीं दूसरी ओर झांकी में परशुराम के अलावा प्रभु श्री राम और माता जानकी सहित वीर बजरंगबली के साथ शिवजी का नृत्य का लोगों ने दर्शन किया. झांकी इतनी आकर्षक थी की दर्शकों की निगाह झांकी पर ही आकर टिक जा रही थी. जुलूस के दौरान पूरा चांडिल बाजार जय श्री राम के उद्घोष से राममय हो गया.
video
वहीं जुलूस के दौरान मिडिया से मुखातिब होते हुए अखाड़ा के सदस्य ने बताया कि 1996 से रामनवमी के अवसर पर झण्डा जुलूस निकालते है जिसे आज भी बरकरार रखा गया है.
बाईट
मनोज सिंह (अखाड़ा अध्यक्ष)
बाईट
राकेश वर्मा (समाजसेवी)