कुचाई: भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि तथा पार्टी का झंडा लगाकर मनाया गया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा के नेतृत्व में भाजपाईयों ने बारी- बारी से महापुरूषों को श्रद्वा सुमन अर्पित किया.
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूलमंत्र रहा है व्यक्ति से बड़ा दल, दल से बड़ा देश. भाजपा से गांव- गरीब का जुड़ाव इसलिए बढ़ रहा है, क्योकि वह पहली बार अंत्योदय को साकार होते देख रहा है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, बीजेपी का मतलब देशहित है, भाजपा का मतलब योग्यता को अवसर है. इस अवसर पर पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, सासंद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, प्रखण्ड प्रमुख गुडडी देवी, महामंत्री घनश्याम मुंडा, जनसंपर्क सासंद प्रतिनिधि सतेन्द्र कुम्हार, आसु मुंडा, रामचंद्र मुंडा, धमेंद्र संडील, मदन सिंह मुंडा, गुलाब मुंडा, केपी सेठ सोय आदि भाजपाई उपस्थित थे.