कुचाई: कस्तृरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय में एक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम के बीच विदाई समारोह का आयोजन कर इंटर के 32 बालिकाओं को सम्मान के साथ विदाई दी गयी. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वार्डन किरण करुणा तोपनो ने कहा कि कड़ी परिश्रम कर सफलता हासिल करे. बेहतर परिणाम के लिए और अधिक मेहनत करते रहें.
उन्होंने परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्रों को सुलझाने के कई टिप्स दिए. उन्होने कहा कि कस्तूरबा के छात्राओं ने जिस प्रकार अनुशासन के साथ पढ़ाई की है उससे दूसरे विद्यालयों को भी सबक लेना चाहिए. न केवल पढ़ाई बल्कि खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इसके लिये वे बधाई के पात्र है. उन्होंने छात्राओं को आगे की पढ़ाई में बेहतर करने की संभावनाओं के साथ अपनी ओर से शुभकमनाएं दी.
वहीं शिक्षिका नीलम हांसदा एवं रामबिलास महतो ने भी संबोधित किया एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर छात्राओं ने वार्डन, सहायक शिक्षिका एवं शिक्षक को भेंट प्रदान किए. विदाई समारोह में कस्तूरबा की छात्राओं को बैग, कलम, पानी की बोतल एवं कॉपियां उपलब्ध करा सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी.
इस अवसर पर बालिकाओं ने रंगारग नृत्य एवं विदाई गान प्रस्तुत किया. इस दौरान मुख्य रूप से वार्डन किरण करुणा तोपनो, शिक्षिका नीलम हांसदा, रामबिलास महतो, शिक्षिका चंचला बांकिरा, उर्मिला कुमारी, प्रिया कुमारी, हिमांगनी प्रधान, रजनी बोदरा, आरती महतो, मॉडल स्कूल के अतुलानन्द कुमार, गणेश सोय, दमयन्ती कुमारी आदि उपस्थित थे.