कुचाई: आत्मा भवन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत बुधवार को 50 किसानों में शत- प्रतिशत अनुदान पर ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से गरमा मूंग के बीज का वितरण किया गया. कुचाई जिला परिषद सदस्य झिगी हेम्ब्रम एवं प्रबंधक तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार द्वारा किसानों में बीज का वितरण किया गया.
मौके पर श्रीमति हेम्ब्रम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर व उन्नत किसान बनाने के लिए कई प्रकार योजना चला रही है. ताकि किसानो के आय में वृद्धि हो सके. वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए किसानों को ही मूंग बीज का वितरण किया जा रहा है. ताकि ससमय पर बीज का बुआई कर खेती को बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. इस दौरान मुख्य रूप से जिप सदस्य झिग्गी हेंब्रम, बीटीएम राजेश कुमार, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया सास्त्री सांगा, बूंदीराम सोय, कारू मुंडा आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur