आदित्यपुर/ Sumeet Singh सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाने में महिला रेलकर्मी राधिका राम द्वारा अपने सहकर्मी राधेश्याम एवं उनकी पत्नी पर केस उठाने के नाम पर स्कूटी छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की.
इसी कड़ी में मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के मार्ग संख्या 32 में वाहन जांच के दौरान स्कूटी पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे जिसे थाना प्रभारी सागर लाल महथा एवं अन्य पुलिस बलों द्वारा खदेड़ कर दबोचा गया. पूछताछ के क्रम में एक युवक ने अपना नाम इंदर उर्फ लंगड़ा बताया जो खुद को बनतानगर का रहने वाला बताया, जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम रतन नाग बताया जो खुद को रायडीह बस्ती का रहने वाला बताया. पुलिस ने वाहन से संबंधित कागजात की मांग की. जिस पर दोनों दिखा पाने में असमर्थ रहे. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने स्कूटी को रेलवे कॉलोनी से चोरी करने की बात कही. जांच के क्रम में पाया गया कि चोरी गई स्कूटी शिकायतकर्ता राधिका राम की है. थाना प्रभारी सागर लाल ने बताया कि दोनों युवकों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि रेलवे कॉलोनी स्थित राधिका राम के घर के बाहर स्कूटी में चाबी लगी हुई थी. जिसे दोनों अपने साथ ले गए थे और उसे बेचने की फिराक में थे. इसी दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में दोनों युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए. वही महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को थाना प्रभारी ने सिरे से खारिज करते हुए झूठा एवं मनगढ़ंत बताया.
आखिर क्यों राधिका ने राधेश्याम पर लगाए झूठे आरोप ?
दरअसल राधिका राम और राधेश्याम के बीच मामला कोर्ट में चल रहा है. राधिका राम ने राधेश्याम पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था जो मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. इसी को लेकर राधिका राम द्वारा एवं उनकी पत्नी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए. राधेश्याम भी रेलवे कर्मचारी है जो बागबेड़ा में रहता है.