जमशेदपुर/ Afroz Mallik मंगलवार को जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में धूम- धाम से मां मंगला की पूजा अर्चना की गई, पूजा से पूर्व श्रद्धालु महिलाएं नदियों व जलशयो से अपने सर पर कलश लेकर पूजा स्थल तक परिक्रमा करती हुई पहुंची. इस दौरान सेवादार जगह- जगह शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा करती नजर आयी.
बता दें कि मां मंगला की पूजा उड़िया समाज के लोगों में एक विशेष महत्व रखता है. मान्यता के अनुसार इस पूजा को करने से परिवार में सुख शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है. मंगला पूजा में बत्तख एवं मुर्गा की बली चढ़ाई जाती है. बलि के पीछे ऐसा माना जाता है कि जो परिवार मां मंगला को बलि चढ़ाता है उसके परिवार को मां विपत्ति से बचाती है और मां का आशीर्वाद सदा उनके परिवारजनों के साथ रहता है.
इस पूजा की विधि बहुत ज्यादा कठिन होती है. पूजा करने वाले व्यक्ति को दिन भर निर्जला उपवास करना पड़ता है. पूजा के दौरान श्रद्धालु के ऊपर माता सवार हो जाती हैं. जिसके बाद श्रद्धालु भक्ति में झूमने लगते हैं.
देखें video