खरसावां: खूंटपानी प्रखंड सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल गोप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, आवास योजना, मनरेगा, पशुपालन विभाग, 15 वें वित्त आयोग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदि विभागों के विकास योजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा कर कई दिशा- निर्देश दिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने कहा कि जन भागीदारी विकास को सम्पूर्ण और वास्तविक बनाती है. योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के गरीब तबके की सुध लेने वाली योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित कर धरातल पर उतारने की जरूरत है. निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूरा करें. उन्होने ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले यह सुनिश्चित करे.
इस दौरान विकास योजनाओं में तेजी लाने, योजनाओं के प्रगति रिपोर्ट सौंपने तथा योजनाओं में पारदर्शिता बरतने, विकास योजनाओं में योजना बोर्ड लगाने, शत प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड लाभ देने, मनरेगा मजदूरों को ससमय मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से बीस सूत्री कमेंटीके प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल गोप, बीडीओ जागो महतो, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर डा0 गयासुदीन, सीडीपीओ शीला कुमारी, बबलू गोडसेरा, जयसिंह बोदरा, मोइन सिंह हेम्ब्रम, जयसिंह पूर्ति, मारकुस लेंयागी आदि उपस्थित थे.