राजनगर/ Pitambar Soy पुलिस ने लूटपाट के एक मामले में पिछले तीन सालों से फरार चल रहे अभियुक्त बोयो सामड के घर पर मंगलवार को इश्तेहार चस्पा किया. पुलिस ने अभियुक्त को सप्ताहभर के अंदर आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया है. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने स्वयं आरोपी बोयो सामड के गांव लोवाहातु, थाना तांतनागर, जिला पश्चमी सिंहभूम जाकर आरोपी के घर व चौक- चौराहे पर इश्तेहार चिपकाया.
थाना प्रभारी चंदन कुमार ने जानकारी दी कि राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग पर हेंसल में दिनांक 10 जुलाई 2020 को चार आरोपियों ने बंधन बैंक कर्मी को पिस्तौल सटाकर उससे 68,600 रुपये एवं टैब लूटकर फरार हो गए थे. मामले में पुलिस ने कांड संख्या 43/20, धारा 392 आईपीसी दर्ज करते हुए कांड के तीन अभियुक्त को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. परंतु बोयो सामड अब भी फरार चल रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के घर इश्तेहार चस्पा करते हुए गांव में ढोल पीटकर ग्रामीणों को अभियुक्त के बारे में जानकारी देने की अपील की गई है. साथ ही कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर थाना या कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो विधि सम्म्मत कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur