खरसावां: खूंटपानी प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड पंचायत समिति की एक बैठक प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा, आवास योजना सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा की गई.
साथ ही कई दिशा- निर्देश दिए गए. वहीं पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावे कई प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर श्री होनहागा ने कहा कि सरकार पंचायतों के विकास के लिए संकल्पित है. जल जीवन हरियाली, पोखर, आहर, नल जल एवं अन्य विकास योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता का विकेंद्रीकरण किया गया है. पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ होने से ही गांवों का विकास होगा.
इस बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन में सहयोग करने की अपील की गई. इसके अलावे सर्वजन पेंशन योजना में छूटे हुए लाभुकों को शत- प्रतिशत लाभान्वित करने, किसानों को केसीसी से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. श्री होनहागा ने कहा कि विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक समय पर और सुगमता के साथ पहुंचाना है. इस दौरान जन- प्रतिनिधि और अधिकारी गांव- गांव जाएंगे, जनता के साथ संवाद करेंगे, उनकी समस्याएं जानेंगे और समाधान करने की अपील की. साथ ही पंचायत वार विकास योजनाओं की सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि योजनाओं को धरातल पर शीघ्र उतारा जा सके.
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आंगनबाड़ी, जनवितरण प्रणाली, जलजमाव एवं विभिन्न संचालित योजनाओं आदि की समीक्षा की गई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिप यमुना तियू, उपप्रमुख सरिता दोंगों, बीडीओ जागो महतो, सीएचसी प्रभारी डॉ गयासुद्दीन, पंसस बामेया चोड़ा, नंदी लेयांगी, सामुली कुई, मधु तियू, गोविंद हेम्ब्रम, पंचायती राज पदाधिकारी सावित्री कुंकल, सीडीपीओ शीला कुमारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.