खरसावां: जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा के निर्देश पर खूंटी लोकसभा अन्तर्गत खरसावां विधानसभा स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आगामी 2 से 9 अप्रेल तक विभिन्न मैदानों में खेला जाएगा.
सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन आगामी 2 अप्रैल को खूंटपानी के पुरूनिया मैदान में केन्द्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा द्वारा किया जाएगा. वहीं आगामी 4 अप्रैल को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम एवं कुचाई के बिरसा स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं आगामी 7 अप्रैल को सरायकेला के सेरसा स्टेडियम सीनी एवं 9 अप्रैल को गम्हारिया के नारायणपुर फुटबॉल मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता होगा.
प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खरसावां के 13 पंचायत, कुचाई के 10 पंचायत सहित खूंटपानी, सरायकेला व गम्हारिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की टीम भाग लेगी. उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना व उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है. जिससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके. इसी के तहत केन्द्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा के निर्देश पर फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.