चांडिल/ Sumangal Kundu सरकारी तंत्र और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रही चांडिल रेलवे बायपास पर शनिवार को टाटा से फुसरो जाने वाली किंगफिशर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
गनीमत रही की बस पर सवार 20 से 25 यात्री सहित कंडक्टर ड्राइवर और खलासी बाल- बाल बच बच गए. बता दें कि रेलवे बायपास सड़क पर आए दिन छोटे- बड़े वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आते रहते हैं. जिसपर न तो विभागीय अधिकारी को कोई फर्क पड़ता है और न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को. क्योंकि नीचे से ऊपर तक की सांठघाट बड़ी तगड़ी बताई जाती है.
video
दुर्घटनाग्रस्त बस पर सवार यात्री से जब पूछा गया तो उनका भी कहना था आज यह घटना केवल और केवल सड़क की बदहाली के कारण घटी है इसमें ड्राइवर का कोई दोष नहीं. सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर होने के कारण ही बस के चालक का नियंत्रण न रहा और यह घटना हुई.
बाइट
शशि भूषण सिंह (यात्री)
बाइट
रमजान (बस चालक)