खरसावां: प्रखंड क्षेत्र में पारंपरिक हथियारों के साथ आस्था व श्रद्वा का पर्व रामनवमी जुलूस हषोल्लास के साथ निकाला गया. नवमी को अखाड़ों में पूजे गए महावीरी झंडा का शुक्रवार को पूरे विधि- विधान के साथ विसर्जन कर दिया गया. इस दौरान जुलूस की शक्ल में आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.


वहीं रामनवमी जुलूस में शामिल होने पहुंचे श्रद्धालुओं के जय श्री राम जय हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. रामनवमी जुलूस खरसावां के तलसाही स्थित अर्जुना वाटिका से निकलकर बजारसाई, कुम्हारसाही, बेहरासाई, कदमडीहा, चांदनी चौक होते हुए पुनः बेहरासाई, कुम्हारसाई, बजारसाई तलसाई में जाकर संपन्न हुआ.
जुलूस में उमड़ता भक्तों का हुजूम सड़क पर सरक- सरक कर चल रहा था. हर ओर जय श्री राम, जय हनुमान के नारे गुंजते रहे. क्या बूढ़े, क्या बच्चे सभी रामनवमी के रंग में रंगे हुए थे. गाजे- बाजे के धुन पर अस्त्र- शस्त्र परिचालन करते हुए रामभक्तो ने लाठी, तलवार आदि पारंपरिक हथियारो से प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखा रहे थे. जुलूस में युवाओं व बच्चो द्वारा एक से बढकर एक हैरतअंगेज करबत दिखाए गए. रामनवमी जुलूस को लेकर जय बजरंग बली आखडा समिति तलसाही, महावीर संघ आखडा समिति कुम्हारसाही, वीणापानी बजरंग समिति बेहरासाई, श्री श्री बजरंग बली समिति बुरूडीह, दितसाई, पदमपुर, बडाबाम्बो, आदि गांवों में स्थित समितियो द्वारा रामनवमी जुलूस निकाली गई.
अस्त्र शस्त्र की हुई पूजा
मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम एवं भक्त हनुमान के रामनवमी जुलूस से पूर्व विभिन्न मंदिरों में विधि- विधान से अस्त्र-शस्त्र की पूजा अर्चना की गई. उसके बाद ही आखाडों का खेल शुरू हुआ.
पुलिस रही चौकस
खरसावां में थाना प्रभारी पिंटु मेहता के नेतृत्व में रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस चौकस रही. रामनवमी जुलूस के विभिन्न मार्ग के चौक- चौराहों व संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. विधि- व्यवस्था को लेकर लगातार पुलिस गश्त करती नजर आई.
जुलूस पर रही सीसीटीवी की नजर
खरसावां कें रामनवमी जुलूस पर सीसीटीवी की नजर रही. प्रशासन द्वारा शांति वातावरण में रामनवमी जुलूस संपन्न कराने को लेकर संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी इंस्टॉल किए गए थे.
राम भक्तों का चना गुड़ से किया गया स्वागत
रामनवमी जुलूस में शामिल राम भक्तो का स्वागत चना, शर्बत व पानी से किया गया. क्षेत्रिय युवा मंच खरसावां द्वारा बेहरासाई चौक में स्टॉल लगाकर रामनवमी जुलूस के खिलाडियों, भक्तों के बीच शर्बत, जल, चना व गुड़ दिया गया. स्टॉल का विधिवत उदघाटन खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा एवं क्षेत्रिय युवा मंच खरसावां जिलाध्यक्ष उमेश सिंहदेव द्वारा किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, क्षेत्रिय युवा मंच खरसावां जिलाध्यक्ष उमेश सिंहदेव, शैलेस सिंह, उदय सिंहदेव, आन्नद राय, विक्रम सिंहदेव, बाबलु राय, वैधनाथ महतो, रामजी सिंहदेव, अनुप सिंहदेव, राम शंकर राय, तिलोकनाथ राय, तापस साहु, राजेन सिंहदेव, नरेश सिंहदेव आदि उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur