खरसावां: अपनी समृद्ध परंपरा एवं कला संस्कृति के लिए विख्यात ऐतिहासिक खरसावां की धरती छऊ नृत्य के लिए भी प्रसिद्ध है. आगामी 2 अप्रैल रविवार को खरसावां चांदनी चौक के निकट स्थित छऊ नृत्य बार- बार कला केंद्र के मंच पर विभिन्न विधाओं के कलाकारों का चयन किया जाना है.
विज्ञापन
चयन शिविर के संयोजक पिनाकी रंजन ने बताया कि 12 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं का चयन प्रसिद्धि छऊ नृत्य, झूमर, नाटक एवं लोक कलाओं के प्रशिक्षण हेतु चयन किया जाएगा. इन कलाकारों को कुशल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण देकर राज्य, राष्ट्रीय, एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच दिलाने का प्रयास किया जाएगा. शिविर में भाग लेने वाले बालक- बालिकाओं को दो रंगीन पासपोर्ट फोटो एवं आधार कार्ड के साथ सुबह 10 बजे तक कला केंद्र पहुंचने का निर्देश जारी किया गया.
विज्ञापन