चांडिल/ Manoj Swarnkar ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली- रागांमाटी सड़क मार्ग स्थित बासाहातु के समीप एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें कार चालक आदित्यपुर मिरुडीह के संजय कुमार की मौत हो गई.
विज्ञापन
कार में सवार अन्य दो को हल्के चोटे आई है. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की है. सड़क दुर्घटना की सूचना पर ईचागढ़ पुलिस पहुंचे तथा मृतक एवं घायलों को इलाज के लिए चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. जानकारी देते हुए ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि कार रागांमाटी से सिल्ली की तरफ जा रहा था. उसी दौरान तीखा मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलट गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन