खरसावां: गुरुवार को उड़े- उड़े बजरंग बली हनुमान… हे महावीर करो कल्याण.. जय श्री राम के जयकारों से खरसावां व आसपास का इलाका गूंज उठा. खरसावां के अधिकतर मंदिरो में पारंपरिक विधि- विधान के साथ राम जन्म उत्सव और पवनपुत्र हनुमान की पूजा- अर्चना की गई.
शुक्रवार को खरसावां में रामनवमी जुलूस निकलेगा. आज खरसावां के विभिन्न बजरंग बली के मंदिरों में पूरे विधि- विधान से श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान हे बजरंग बली हनुमान, हे महावीर करे कल्याण… व हनुमान चालीसा के गूंज से क्षेत्र गुंजायमान रहा. भक्तों ने भये प्रकट कृपाला …, दीन दयाला व अन्य चौपाइयां गाकर भगवान प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया.
श्रद्वालुओं ने गुरूवार की सुबह स्वच्छ जल से स्नान कर बजरंग बली के प्रिय सामग्री सिंदूर, चमेली का तेल, गुड़, चना, केला, पान- सुपाड़ी, जनेऊ और बूंदी के लड्डू अर्पित विधि विधान से पूजा अर्चना की.
बजरंग बली आखडा समिति तलसाही, महावीर संघ अखाड़ा समिति कुम्हारसाही, वीणापाणि बजरंग समिति बेहरासाई, श्री श्री बजरंग बली समिति दितसाई, बुरूडीह आदि आखड़ा के द्वारा पूजा- अर्चना कर गांव की सुख- शांति की कामना की गई. वही मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम एवं भक्त हनुमान के मंदिरों में विधि विधान तरीके से अस्त्र- शस्त्र की पूजा अर्चना की गई. इसके अलावे विषईगोड़ा, संतारी, चिलकू, रामगढ, देहरूडीह, बुरूडीह सहित विभिन्न गांवो में भगवान श्रीराम एवं भक्त हनुमान की पूजा- अर्चना की गई. खरसावां शहरी क्षेत्र में 31 मार्च को गाजे बाजे व पारंपरिक हथियारों के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा.
कुचाई के मंदिरो में मंत्रोच्चार हुई पूजा-अर्चना
कुचाई के विभिन्न मंदिरो में रामनवमी के अवसर पर मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई. मंदिरों में श्रद्वालुओं ने हवन यज्ञ, पूजा पाठ किया. जहां श्रद्धालुओं ने परिवार के सुख- शांति व समृद्वि के लिए मन्नतें मांगी. कुचाई के अरूवा, मारागहातु, छोटासेगोई सहित विभिन्न पंचायतों में स्थित बजरंग बली के मंदिरों में श्रद्वालुओं ने पूजा-अर्चना की.
आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने दिखाए करतब, गूंजते रहे जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे
खरसावां के आमदा बाजार में आमदा ठाकुर बाड़ी पूजा कमिटि द्वारा गुरूवार को रामनवमी उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. साथ ही रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. रामनवमी की शोभायात्रा से पहले बजरंग बली के मंदिर में पूरे विधि- विधान से श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना की गई. इसके बाद पारंपरिक हथियारों के साथ आमदा पुराना बजार शिव मंदिर से रामनवमी की शोभायात्रा निकली. जो कोलसाई सरना चौक, आमदा नया बजार, रेलवे कॉलोनी होते हुए पुनः आमदा पुराना बजार पहुची.
रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार आदि भांजते हुए कई तरह के करतब दिखाये. इसे देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान लाउड स्पीकर से जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे. इस दौरान श्रीराम व हनुमान के विभिन्न लीलाओं से संबंधित गीत भी लाउड स्पीकर से बजाये जा रहे थे. जुलूस में बड़े- बड़े आकार के महावीरी झंडे लहरा रहे थे. जुलूस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. इसके पूर्व आमदा ठाकुर बाड़ी पूजा कमिटि द्वारा खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, खरसावां थाना प्रभारी पिंटु मेहता, आमदा ओपी प्रभारी अमित कुमार, समाजसेवी सुधीर मंडल, सासंद प्रतिनिधि अमित केशरी आदि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया.
इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से अमित केशरी, सुधीर मंडल, मंजीत केशरी, बजरंग केशरी, अकित केशरी, राजीव सूरी, विपद दे, ग्रेस केशरी, आकाश साहू, कौशल केशरी, हर्ष केशरी, राजीव केशरी आदि उपस्थित थे. इसके अलावे कुचाई के जोजोहातु में भी रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई.