राजनगर/ Pitambar Soy ईचा डैम विरोधी संघ की बैठक बुधवार को कुजू पंचायत के बन्दोडीह स्कूल प्रांगण में होगी. इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं बन्दोडीह के ग्रामप्रधान भरत कुम्भकार ने डैम से प्रभावित सभी मानकी, मुंडा, रैयत ,ग्रामीण एवं बुद्धिजीवियों को बैठक में शामिल होने आह्वान किया है.
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बैठक बुधवार को दोपहर समय एक बजे रखी गई है. जिसमें मुख्य रूप से स्मारक निर्माण समिति के संरक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सिंहभूम के सांसद श्रीमती गीता कोड़ा उपस्थित रहेंगे. जिसमें डैम विरोधी संघ एवं शहीद गंगाराम कलुंडिया स्मारक निर्माण समिति की ओर से शहीद गंगाराम कलुंडिया का शहादत दिवस मनाने एवं कुजू चौक में शहीद गंगाराम कलुंडिया की स्मारक निर्माण को लेकर चर्चा की जाएगी.
विज्ञापन