खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला स्तरीय भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर (एडीआरएम) से मुलाकात कर रेल मंत्री भारत सरकार के नाम 11 सूत्री एक ज्ञापन सौंपा. रेल मंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड राज्य के खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायकेला- खरसावां जिला के सीनी, राजखरसावां, बड़ाबाम्बो एवं बीरबांस रेलवे स्टेशन में ट्रेन ठहराव, यात्री सुविधा के साथ रेलवे से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया.
साथ ही यह कहा गया कि यह क्षेत्र जनजातीय बहुल क्षेत्र है. विकास के मापदंड में अनुपातिक दृष्टिकोण से अत्यंत ही पिछड़ा क्षेत्र है यहां के लोगों के आवागमन का सरल एवं सुगम जरिया रेल पथ ही है. ऐसे में क्षेत्र में समुचित विकास हेतु रेलवे से संबंधित 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें मुख्य रुप से सीनी जंक्शन एवं महालीमुरूप स्टेशन के बीच घोड़ालांग रेलवे गेट के समीप पैसेंजर हॉल्ड स्थापित करने, सीनी रेलवे बैरेक से उलीडीह रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण हेतु रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र शीध्र निर्गत करने, रेलवे इंस्टीच्यूट सीनी से सीनी बाजार तक जर्जर सड़क का जीर्णाेद्धार करने, सीनी रेलवे जंक्शन में हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ठहराव, राजखरसावां रेलवे स्टेशन में दुर्ग दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस और हावड़ा कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव, राजखरसावां रेलवे स्टेशन में पूर्व की भांति पुनः टाटा एरनाकुलर्भ एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः चालू करने और राजखरसावां स्टेशन में ठहराव, बीरबांस रेलवे स्टेशन में नागरिक सुविधा बहाल करने, राजखरसावां रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण करने के साथ टिकट काउंटर को स्टेशन के बीच से हटाकर पहले के स्थान पर पुनः चालू करने, राजखरसावां बडाबाम्बों के बीच कुदासिंगी रेलवे अंडर पास में होने वाले जलजमाव ना हो की व्यवस्था करने, सीनी रेलवे वर्कशॉप का नविनीकरण किया जाए.
साथ ही पूर्व की भांति सभी विभाग में जो कार्यरत थे को पुनर्जीवित कर वर्कशॉप की महत्ता अक्षुण्ण रखे जाने तथा प्रस्तावित काण्ड्रा से रांची नई रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति सीध्र दिए जाने की मांग की गई। इसकी प्रतिलिपि भारत सरकार के जनजातीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी दी गई है. ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व विधायक मंगल सिंह मुंडा, उदय सिंहदेव, लाल सिंह सोय, प्रभाकर मंडल, सुधीर मंडल, दुलाल स्वासी, रमेश महतो, प्रशांत कुमार महतो, रमानाथ महतो, ईश्वर महतो आदि भाजपाई शामिल थे.