सोनुआ:(जयंत प्रमाणिक) चक्रधरपुर जनता दल यूनाईटेड के जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने सोमवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की. इस दौरान मनोहरपुर विस क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में खराब पड़े ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की.
इस बावत उन्होंने अधीक्षण अभियंता को सूची सौंपते हुए कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के आनंदपुर प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत रूंघीकोचा, बेड़ाकेंदुदा रोबोकेरा, बिंजु, हरता, मनोहरपुर प्रखण्ड के पंचायत लाईलोर, डिंबुली, डीपा,रायडीह, गोईलकेरा प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत कायदा, केबरा, सारूगाड़ा, तरकटकोचा, कदमडीहा, गम्हरिया, बारा, गुदड़ी प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत कमरोडा , बांदु, डारियो कमरोडा, टोमडेल, बुरूगुलीकेरा, सोनुआ प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत गोलमुंडा, बोयकड़ा, बारी, पोड़ाहाट, आसनतलिया, भालूरूंगी, लोंजों, देवांवीर, बंदगांव प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत चम्पाबा, सिंदुरीबेड़ा, जलासार में जहां दस और सोलह केवी के खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलकर पच्चीस केवी एवं खराब पड़े 25 केवी के स्थान पर 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए.
अधीक्षण अभियंता ने जदयू जिलाध्यक्ष बिश्राम मुण्डा को आश्वस्त किया कि जल्द ही खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलकर नया लगाया जाएगा. इधर, बिश्राम मुंडा ने कहा की मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र की हर समस्याओं का समाधान धीरे- धीरे किया जाएगा. कहा कि जदयू आम आदमी की मुलभूत समस्याओं के प्रति गंभीर है.