कांड्रा/ Bipin Varshney टीम संकल्प ने फाइनल में टीम जीवनदायिनी को 15 रनों से हरा कर चौथे महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) क्रिकेट का ख़िताब जीत लिया. आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड द्वारा कर्मचारियों के लिए आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी मैच कंपनी परिसर स्थित महादेव खेल प्रांगण मैदान में खेले गए थे.
रविवार को खेले गए फाइनल मैच में टीम जीवनदायिनी ने टॉस जीतकर टीम संकल्प को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम संकल्प ने पहले बल्लेबाजी करते हुए और निर्धारित 10 ओवरों में 87 रन बनाए जहां टीम के कप्तान नितिन अग्रवाल ने सर्वाधिक 37 रन बनाये जबकि रवि शर्मा ने 26 व बुद्धेश्वर ने 6 रनों का योगदान दिया.
जीवनदायिनी की ओर से आलोक ने दो विकेट लिये जबकि सुशील टुडू, रविंदर टुडू और सौरभ भास्कर ने एक-एक विकेट लिया. जवाबी पारी में जीवनदायिनी की टीम केवल 72 रन ही बना सकी.
सौरभ भास्कर ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 22 रन बनाए जबकि सुशील टुडू (15), कप्तान अलोक शर्मा (10) व नारायण गोस्वामी ने 8 रनों के योगदान दिया. संकल्प की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितिन अग्रवाल और बुद्धेश्वर बास्के ने अपनी टीम के लिए दो- दो विकेट लिए. फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच नितिन अग्रवाल को चुना गया. पूरी श्रृंखला में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सुमित महतो को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी चुना गया.
सर्वाधिक छक्के मारने का ख़िताब ‘सिक्सर किंग’ भी सुमित महतो ने जीता जबकि सौरभ भास्कर और रविंदर टुडू को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बने. फेयर प्ले का पुरस्कार टीम प्रतिष्ठा को मिला जबकि मनोज आचार्यी को श्रृंखला का सबसे मनोरंजक खिलाड़ी चुना गया. महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) में कुल 12 टीमों नव ऊर्जा, श्रमशक्ति, उजाला, प्रकाश, जीवनदायिनी, संकल्प, शक्तिस्रोत, कवच, सिदो-कान्हू, स्वर्णरेखा, प्रतिष्ठा और अन्नपूर्णा ने हिस्सा लिया था. श्रृंखला के सभी मैचों में अंपायर की भूमिका एनएसपी राव, आलोक शर्मा, अमल बैद्य, राजेश सिंह व मनिंदर सिंह ने निभाई थी. कंपनी के निदेशक महेश कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए मुख्य अतिथि महेश कुमार अग्रवाल ने कहा की खेल स्वस्थ रहने का सबसे अच्छा माध्यम है और हर व्यक्ति को अपने जीवन में खेलों को जरूर शामिल करना चाहिए. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा के अलावा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी राजेश शर्मा, एनएसपी राव, संजीव चौधरी, सैय्यद खालिद परवेज, राजेश कुमार सिंह, अजय बांगड़े, अमित सिंह ने मैदान में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी तथा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर समान्नित किया गया.