सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) चाईबासा में पूर्व निर्धारित मीटर की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीनबन्धु बोयपाई के नेतृत्व में बिजली विभाग का घेराव किया गया. डिबरी लालटेन लेकर मीटर की मांग को लेकर सैकडों ग्रामीणों ने बिजली विभाग के समीप अनोखा प्रदर्शन किया.
दीनबन्धु बोयपाई ने कहा कि आज बिजली विभाग की लापरवाही के कारण काठभारी के सैकड़ों परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं. पीएम सौभाग्य योजना के तहत हर घर बिजली का संकल्प खोखला साबित हो रहा है. वहीं सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला मीटर कहां गया. विभाग को जवाब देना होगा. ग्रामीण क्षेत्र में मीटर लगाने की विभाग की कोरा कोशिश की गई. उस वक्त अगर विभाग इमानदार प्रयास करता तो निश्चित रूप से लोगों के घरों में मीटर लग गया होता. परन्तु बहुत दुर्भाग्य की बात है कि आज मीटर की मांग को लेकर गरीब मजदूर ग्रामीण चाईबासा आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विभाग की गलती की सजा ग्रामीण क्यों भुगते.
उन्होंने कहा कि आज घर में बत्ती जलाने के लिए किरासन तेल 100-120 रूपये लीटर मंहगा हो गया है. बिजली मीटर का दाम 6 से 7 हजार रूपए हो गया है दैनिक मजदूरी कर अपना पेट पालने वाला परिवार कैसे मीटर खरीद पाएगा. एक मंहगाई और दूसरा मीटर का आभाव ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है. विभाग मीटर लगाए या बिजली दे ग्रामीणों को अंधेरे से निजात चाहिए.
इस मौके पर आए अधिक्षण अभियंता को मांग पत्र सौंपा गया. विभागीय पदाधिकारियों से वार्ता कर कहा गया कि मांग नहीं मानने पर विभाग की तालाबंदी की जाएगी.
घेराव कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पूर्ण चन्द कायम, जिला महासचिव सनी पाठ पिंगुवा, बैजनाथ बान्डरा, डिबर पुरती, कृष्णा चातर, अनथोनी बान्डरा, सिंगराय बान्डरा, सुशीला सावैंया, दुगी कान्डेयोंग, गुरूवारी जोंको, मिरजु बान्डरा, नितिमा बान्डरा, रोयबारी बान्डरा, सुकमती बानरा, तुलसी सावैंया, मानी कान्डेयोंग आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.