सरायकेला/ Pramod Singh रामनवमी को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जहां शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही गई. इसके अलावा उपायुक्त अरवा राजकमल ने त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहों से सावधान रहने की अपील की.
video
उन्होने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सभी अखाड़ा दल रामनवमी त्योहार की गरिमा को बरकरार रख हर्षोल्लास पूर्वक त्यौहार मनाए. उन्होंने सभी अखाड़ा दल से खतरनाक खेल से परहेज करने की अपील की. साथ ही जिस स्थान पर अखाड़ा दल इकट्ठा होते हैं वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. पुलिस प्रशासन की टीम को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दरमियान सामान्य वॉल्यूम पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु अत्याधिक वॉल्यूम के साथ डीजे बॉक्स बजाने व अश्लील गाने पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने यह संदेश डीजे संचालकों को देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा राम नवमी के अवसर पर किसी भी अखाड़ा दल को नए रूट पर चलने की अनुमति नहीं मिलेगी. उपायुक्त ने कहा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह की जानकारी मिलने पर तुरंत संबंधित थाना को सूचित करें. अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध आईटी एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी. अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त)
सरायकेला खरसावां के प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि वैमनस्य का माहौल उत्पन्न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हर जुलूस में पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. एक वीडियोग्राफर भी रहेगा. कुछ क्षेत्रों में ड्रोन एवं सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों से पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कर रही है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. एसपी ने जुलूस के मार्ग पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, संवेदनशील स्थल व जहां अखाड़ा दल इकट्ठा होते हैं वहां बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. उन्होने शांति समिति के सदस्यों से निरंतर थाना के संपर्क में रहने तथा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली झूठी खबरों की सूचना तुरंत थाना को देने का निर्देश दिया. बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
बाईट
आशुतोष शेखर ( प्रभारी एसपी)