राजनगर/ Pitambar Soy कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर देशभर के कांग्रेसियों में मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. रविवार को राजनगर सिदो कान्हू चौक पर युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुशील सुंडी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया.
इससे पहले रामदू चौक से सिदो कान्हू चौक तक प्रदर्शन मार्च निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद.. मुर्दाबाद, लोकतंत्र की हत्या बंद करो.. बंद करो, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए.
video
मौके पर प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू एवं युवा कंग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र मिश्रा ने कहा कि जिस दिन संसद में राहुल गांधी ने मोदी अडानी के बीच रिश्ता और महाघोटाले की जांच को लेकर जेपीएसी की मांग उठाई. उसी दिन से पीएम नरेंद्र मोदी बौखला गए और पोल खुलने की डर से नरेंद्र मोदी ने संसद नहीं चलने दी. नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए उनके चार साल पुराने चुनावी भाषण में दिये वक्तव्य की मानहानि केस को फिर से सुनवाई के लिए खुलवाया. जिसे खुद शिकायतकर्त्ता ने स्टे कराया था. गुजरात के एक कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि के केस में सजा दिया और राहुल की संसद सदस्यता चली गई. जिस तेजी से यह सारा घटनाक्रम हुआ. यह सारा खेल नरेंद्र मोदी के इशारे पर किया गया. लेकिन कांग्रेस सवाल पूछना नहीं छोड़ेगी. मोदी अडानी के बीच क्या रिश्ता है? अडानी के शेल कंपनी में विदेशों से निवेश किये 20,000 करोड़ रुपये किसका है?
बाईट
पुतला दहन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश मुंदुईया, पूर्व जिला महासचिव डोमन महतो, युवा कांग्रेस नेता प्रकाश महतो, सांसद प्रतिनिधि रुईदास चाकी, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र नायक, सचिन हेम्ब्रम, मनोहर तांती, बादल टुडु, माधव महतो, टूना मुर्मू, राम टुडु, सुराय सोरेन, मृत्युंजय दास, सुल्तान पान, सूरज गोप, दुर्गा हांसदा, कृष्णा पान, जितेंद्र महतो, चंदन भगत, कमल महतो आदि शामिल थे.