सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर में पांच अप्रैल से 16 प्रहर राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरि संकीर्त्तन का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्त्तन समिति के यशवंत प्रधान ने बताया राधा गोविंद संकीर्त्तन कार्यक्रम के तहत पांच अप्रैल को गंधादिवस का आयोजन कर पूजा अर्चना कर आह्वान की जाएगी.
अगले दिन छह अप्रैल को विधिवत पूजा अर्चना के साथ राधा गोविंद संकीर्त्तन का नाम जाप शुरु होगा जो अनवरत 48 घंटा तक जारी रहेगा. संकीर्त्तन में राधा कृष्ण मंडली कटुवां चक्रधरपुर, राधा कृष्ण मंडली रिमराडीह पश्चिम बंगाल, राधा कृष्ण मंडली आरसा पं बंगाल, कालीचरण महतो डुंगरीडीह सरायकेला, पद्मोलोचन गोराई बलरामपुर पंश्चिम बंगाल एवं चंद्रा महिला संकीर्त्तन संप्रदाय पुरुलिया पश्चिम बंगाल की संकीर्त्तन मंडलियो द्वारा राधा गोविंद का नाम जाप किया जाएगा. आठ मई को भव्य धुवौट, गावं परिभ्रमण व महंत विदाई के साथ संकीर्त्तन का समापन होगा. संकीर्त्तन में मुख्य रुप से केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई व अन्य गणमान्य लोग शामिल होकर क्षेत्र के सुख,शांति व समृद्वि की कामना करेंगे. संकीर्त्तन के सफल आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है.