भागलपुर/ Ashish kumar जिले के सन्हौला सीओ के खिलाफ पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल कहलगांव एसडीओ से मिला और जगत न्यूज़ 24 के पत्रकार रंजन कुमार के साथ सीओ कृष्णमोहन कुमार द्वारा किए गए बदसलूकी पर संज्ञान लेने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है.
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित पत्रकार रंजन कुमार ने बताया कि, पिछले दिनों अंचल कार्यालय में दलालों का जमावड़ा से संबंधित एक खबर प्रकाशित की थी. उससे संबंधित आख्या लेने जब अंचलाधिकारी के पास गया, तो उसे कक्ष से फटकार लगाते हुए बाहर कर दिया गया. इतना ही नहीं सीओ ने उसका मोबाइल भी जप्त कर लिया. उसने बताया कि सीओ ने कहा कि तुम्हें मीडिया की डिग्री कहां से मिली है. इस तरह की खबरें चलाओगे तो तुम्हें झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा. पत्रकार ने व्यथित होते हुए एसडीओ से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसने कहा सीओ दलालों के माध्यम से अवैध वसूली में लगे हैं. जब इस संबंध में सवाल पूछा जाता है, तो अक्सर झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी देते हैं.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य पत्रकारों ने भी अंचला अधिकारी की शिकायत एसडीओ से कि बताया कि एसडीओ आए दिन पत्रकारों को धमकी देते रहते हैं यदि जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में पत्रकार और अंचल प्रशासन के बीच विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है हालांकि एसडीओ ने पत्रकारों को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या वाकई एसडीओ सीओ के खिलाफ कोई एक्शन लेते हैं, या मामला ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है. वैसे यदि निष्पक्ष जांच हुई तो सीओ का नपना तय है.
बाईट
रंजन कुमार (पीड़ित पत्रकार)