राजनगर/ Pitambar Soy थाना परिसर में शनिवार को रामनवमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से सीओ धनंजय कुमार, प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उप प्रमुख सुमना देवी, थाना प्रभारी चंदन कुमार, झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, हीरालाल सतपथी, हेमन्त सिंहदेव उपस्थित थे.
बैठक में रामनवमी का त्योहार शन्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा कमेटियों को सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप रामनवमी का त्यौहार मनाने निर्देश दिया गया.
सीओ धनंजय कुमार ने कहा कि रामनवमी के दौरान अश्लील गाना न बजाए जाएं. जुलूस की वीडियोग्राफी होगी. जुलूस में करतब दिखाने के समय कोई भी नशापान कर शामिल ना हों. साथ ही अपने तय रूट के अनुरूप ही जुलूस निकालें.
बाईट
धनंजय कुमार (सीओ)
वहीं थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. आप किसी कानूनी अड़चन में ना फंसे इसका ध्यान रखें. कोई भी सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न करें और न ही फॉरवर्ड करें. अन्यथा आप पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने सभी पूजा अखाड़ा समितियों से जुलूस के दौरान अपने अपने कमेटी के सदस्यों को वालंटियर के रूप में तैनात रखने की बात कही. कहा कि पुलिस अपनी ओर से पर्याप्त सशस्त्र बल की तैनात रखेगी.
बाईट
चन्दन कुमार (थाना प्रभारी)
वहीं प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने सभी प्रखंड वासियों से रामनवमी का त्यौहार आपसी भाईचारे और सद्भाव के रूप में मनाने की अपील की. कहा कि त्यौहार को आस्था के रूप में मनाएं. अन्य किसी समुदाय के लोगों को ठेस ना पहुंचे उसका भी विशेष ख्याल रखें. बैठक में दिलीप महतो, गोपाल सरकार,नेबू प्रधान, उज्जवल मादक, अमर गोप,कुबेरकांत षाड़ंगी, उज्ज्वल मोदक, मुखिया लक्ष्मी बिरुली, सुनीति मुर्मू, पीएस मेम्बर दिनेश प्रधान, राकेश सतपथी, सालखन टुडु, सुपाई जारिका, प्रशांत सिंहदेव, सुजीत राउत, सालखन टुडु, सहदेव महतो आदि उपस्थित थे.
बाईट
हेमंत सिंहदेव (समाजसेवी)