ईचागढ़/ Manoj Swarnkar ईचागढ़ के करकरी नदी पर पातकुम- ईचागढ़ को जोड़ने वाली पुल बनने के साथ ही पुल के दोनों साइड से धसना प्रारंभ हो गया है. पुल निर्माण के बाद गुरुवार को गौरांगकोचा मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कालिदास आदित्यदेव, पातकुम पंचायत के मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, व समाजसेवी सह भाजपा नेता विशाल मंडल ने पुल का मुआयना किया और पुल के दोनों साइड में अधूरे गार्डवाल में पत्थर देखर कार्य कराने की मांग की.
निरीक्षण के बाद सभी ने कहा कि पुल निर्माण के बाद गार्डवाल में मिट्टी देकर छोड़ दिया गया है, जिससे कि गार्डवाल बारिश के दिनों में बह सकता है. जिससे दोनो तरफ से लोगों का आवागमन बाधित हो सकता है. इसको लेकर सभी ने गार्डवाल के अधूरे कार्य को पत्थर देकर पूरा करने का मांग किया है.
मालूम हो कि यह पुल ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय, अस्पताल तथा अनुमंडल, जिला मुख्यालय, जमशेदपुर को जोड़ता है. निरीक्षण के दौरान गंगा सागर पाल,रूपेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur