सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) श्रीरामचरितमानस प्रचार मंडल के 70 वें वार्षिक अधिवेशन के पहले दिन चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल मैदान में प्रातः काल को महाविष्णु यज्ञ के आयोजन के निमित्त वेदी स्थापना एवं देवी- देवताओं के आह्वान का कार्य किया गया.
अपराहन 4:00 बजे से भजनों का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. संध्या 5 बजे देश के विख्यात राम कथा वाचक पंडित प्रशांत जी महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को राम कथा सुनने के लाभ एवं राम कथा सुनने का तरीका बताया. उन्होंने नवरात्र के अवसर पर सात्विक खानपान के साथ ही अन्य किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया. संध्या 6:00 बजे से जगतगुरु शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज ने अपने ज्ञानवर्धक उद्बोधन से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
उन्होंने बताया की विगत 70 वर्षों से आयोजित हो रहे इस आयोजन से सभी लोगों को किसी न किसी प्रकार से जुड़ना चाहिए. क्योंकि यह ऐसा आयोजन है जिसमें धर्मगुरु करपात्री जी महाराज, अवधेशानंद गिरि जी महाराज, दिव्यानंद जी महाराज, जैसे अनेकों संतो का समय-समय पर आगमन हुआ है.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल के अध्यक्ष विकास चंद्र मिश्र, सचिव दीपक प्रसाद, उपाध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, सोम मूंदड़ा के अलावे गोविंद चिरानिया, शंकर पोद्दार आदि कई लोग ने अपना योगदान दिया.
Reporter for Industrial Area Adityapur